कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को निशाना बनाती रही है और पीएम से कश्मीर पर बयान की मांग करती रही है. इसके बाद राज्यसभा में कश्मीर मसले पर हुई बहस के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान से कश्मीर पर नहीं, बल्कि उसके कब्जे वाले कश्मीर पर बातचीत होगी. बहस का समापन करते हुए उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को पीएम की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होगी.