संसद पर 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन बुधवार को, सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए और ‘केन’ के जरिये रंगीन धुआं फैला दिया. घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया. सामने आई जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी 6 अलग-अलग शहरों से ताल्लुक रखते हैं.