कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तय करेंगे कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम

बेंगलुरु के होटल में चल रही बैठक के खत्‍म होने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर बैठक में प्रस्‍ताव पारित किया गया. एक लाइन के इस प्रस्‍ताव को सिद्धारमैया जी ने पेश किया, जिस पर सभी विधायकों ने सर्व सम्‍मति से यह तय किया कि सीएम के नाम को लेकर अगला फैसला पार्टी अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ही लेंगे. सुरजेवाला ने बताया कि इस बैठक के बाद डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया सोमवार को दिल्‍ली जाएंगे. वहां वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे.

संबंधित वीडियो