उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की ओर से राफेल को लेकर दिए बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बीजेपी ने इसे सेना का मनोबल तोड़ने वाला बताया है. बीजेपी का कहना है कि सीमा पार से पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है, वहीं सीमा के इस पार से इंडी गठबंधन के नेता सेना को निशाना बना रहे हैं. अजय राय ने रविवार को वाराणसी में पहलगाम हमले की चर्चा करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि राफेल में केवल नींबू मिर्च बांध कर रखना है या उससे वार भी होगा.