पार्टी के तौर पर कांग्रेस शायद इस वक़्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. लोकसभा में हार के बाद अध्यक्ष पद का संकट और अब तीन राज्यों में कांग्रेस बिखरती हुई नज़र आ रही है. कर्नाटक में कांग्रेस-और जेडीएस की सरकार 18 विधायकों के इस्तीफ़े के बाद भारी संकट में है. जाहिर है इसमें से अधिकतर विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. गोवा में कांग्रेस के 15 विधायकों में से 10 पार्टी से अलग हो कर बीजेपी के खेमे में आ चुके हैं. हांलाकि वहां सरकार बीजेपी की है. तीसरा संकट तेलंगना का है. जहां पहले कांग्रेस के 18 में से 12 एमएलए जून में पार्टी छोड़ चुके हैं.