कांग्रेस पार्टी में संगठन स्तर पर बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी. जिन राज्यों में चुनाव हो चुके हैं और जहां होने जा रहे हैं वहां-वहां बदलाव किए गए हैं. पंजाब में सुनील जाखड़ को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं प्रीतम सिंह को उत्तराखंड का अध्यक्ष बनाया गया है. राजस्थान में अगले वर्ष दिसंबर में चुनाव होने वाले हैं इसलिए वहां अविनाश पांडे को महासचिव बनाकर प्रभार दिया गया है. केसी मित्तल की जगह विवेक तनखा को लीगल सेल का प्रमुख बनाया गया है.