महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मुंबई के नेहरू सेंटर में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक जारी है. इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, अजित पवार, जयंत पाटिल, एकनाथ शिंदे और संजय राउत मौजूद हैं. कांग्रेस की ओर से अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक में शामिल हैं. इस अहम बैठक में सरकार गठन की अंतिम रूपरेखा तय होनी है. इस अहम बैठक के अलावा भी आज सरकार बनाने को लेकर अलग-अलग बैठकें भी हुई हैं.