महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने सरकार बनने के बाद सोमवार को पहली बार अपने कैबिनेट का विस्तार किया. इस कैबिनेट विस्तार में एनसीपी के नेता अजीत पवार को जहां राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया गया वहीं शिवसेना के आदित्य ठाकरे को भी मंत्री पद दिया गया है. उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट विस्तार के बाद राज्य के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही. लेकिन कैबिनेट विस्तार को अभी कुछ ही घंटे बीते थे कि इसे लेकर कांग्रेसी विधायकों में असंतोष दिखने लगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट विस्तार से कांग्रेस के कई विधायक खुश नहीं है. उनका मानना है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर कांग्रेस हाईकमान को गुमराह किया गया है.