यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने पर कांग्रेस ने एक बैठक बुलाई. इस बैठक में यूपी के 20 से ज़्यादा जिलाध्यक्ष मौजूद थे. यूपी के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद और यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ये बैठक हुई. बैठक के बाद गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हम लखनऊ जा रहे हैं और वहां हम नेताओं से मुलाक़ात के बाद अपनी प्रतिक्रिया बताएंगे. ख़बर है कि कल इस मुद्दे पर कांग्रेस लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी.