बीजेपी ने राहुल गांधी के इमरजेंसी वाले बयान को हास्यास्पद बताया है. केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान उस वक्त कि सरकार ने सारे संस्थानों को कमजोर कर दिया था. उन्होंने कहा कि, “उस समय सारे संगठनों की आजादी खत्म कर दी गई थी. सारे पार्टियों पर भी बैन लगा दिया गया था. उस दौरान सभी विधायकों और सांसदों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. लाखों लोगों को बंदी बना लिया गया था. इतना ही नहीं मीडिया की भी आजादी खत्म कर दी गई थी.”