भारत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 के लिए शुक्रवार को बजट पेश कर दिया. इस बजट की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आलोचना की. उन्होंने बजट की कमियां गिनाईं और इसे फीका बताया. उन्होंने कहा कि बजट में कुल राजस्व, कुल खर्च और वित्तीय घाटे का जिक्र नहीं हुआ. इसमें मनरेगा, मिडडे मील, स्वास्थ्य सेवा, एससी एसटी, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए कितनी राशि आवंटित हुई, इसका कोई जिक्र नहीं था. उन्होंने कहा, इससे किसी वर्ग को राहत नहीं मिली है बल्कि कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी और पेट्रोल डीजल पर टैक्स बढ़ गया जिसका असर टैक्स देने वालों पर पड़ेगा.