"कांग्रेस का पंजा छीनना, लूटना जानता है": बैतूल में पीएम मोदी

  • 16:13
  • प्रकाशित: नवम्बर 14, 2023
म.प्र. के बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव है मध्य प्रदेश के विकास को डबल रफ्तार देने का. ये चुनाव है कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार को फिर कभी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का. कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है. आपका तो अनुभव है जहां जहां कांग्रेस आई, तबाही लाई. 

संबंधित वीडियो