Election Results 2024: Congress ने Nitish का किया अपमान, NDA के साथ थे-साथ रहेंगे, NDTV से बोले JDU नेता

Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. NDA को एक बार फिर से बहुमत मिल गया है. इसी बीच नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर चर्चा की जा रही है कि क्या वो फिर से पाला बदलेंगे. इस बात पर जदयू नेता केसी त्यागी (JDU Leader KC Tyagi) ने जवीब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नीतीश का किया अपमान, NDA के साथ थे-साथ रहेंगे. 

संबंधित वीडियो