कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गए. 224 सीटों के लिए हुए चुनाव में 2600 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है. मतदान संपन्न होने के बाद अब एग्जिट पोल की शुरुआत हो गई है. कई एजेंसियों की तरफ से मतदाताओं से बात कर जीत और हार का अनुमान लगाया गया है. कर्नाटक का किंग कौन होगा यह 13 मई को चुनाव परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा. हालांकि कुछ सर्वे में कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़े दल के तौर पर उभरता हुआ दिखाया गया है.