रणनीति: कांग्रेस ने छापों पर उठाए सवाल

  • 15:50
  • प्रकाशित: अप्रैल 08, 2019
हवाला कारोबार और टैक्सचोरी के शक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के कारोबारियों पर रविवार की सुबह जो कारयवाई शुरू हुई वो आज भी जारी रही. कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के करीबी अश्विन के घर से पांच बड़े सीलबंद बक्से लेकर बाहर निकले, दिल्ली में कमलनाथ के एडवाइजर आर के मिगलानी के घर पर भी इनकम टैक्सकी टीम डटी रही. इन छापों पर मुख्यमंत्र कमलनाथ का कहना है कि एजेंसियों के जरिए डराने की कोशिश हो रही है. वहीं, शिवराज सिंह ने कहा है कि कमलनाथ सरकार के 100 दिनों में जो हेरफेर हुए हैं वहीं पैसा बरामद हो रहा है.

संबंधित वीडियो