CBI चीफ़ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने का मामला गरमाता जा रहा है. विपक्ष सरकार की इस कार्रवाई को रफ़ाल विवाद से जोड़कर लगातार हमले कर रहा है. आज ये मामला और गरमा गया जब खुफ़िया विभाग के 4 अफ़सर आलोक वर्मा के घर के बाहर पकड़े गए. विपक्ष का आरोप है कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है. वहीं इस पूरे विवाद की कोर्ट की निगरानी में SIT जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज एक याचिका भी दायर हुई है. इस बीच लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे को गलत बताया है.