दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है. आप के नेता सवाल उठा रहे हैं कि अगर अमित शाह को भड़काऊ बयानों से इतनी दिक्कत थी तो फिर अपने नेताओं को रोका क्यों नहीं. अमित शाह ने कहा है कि 'गोली मारो', 'भारत-पाक' जैसे बयानों से बीजेपी नेताओं को बचना चाहिए था. ऐसे बयानों से पार्टी खुद को अलग करती है. हो सकता है ऐसे बयानों से बीजेपी को नुकसान हुआ हो. अमित शाह का ये एक बड़ा बयान है. अब देखना ये होगा कि क्या आने वाले वक्त में बिहार, बंगाल में जब चुनाव होंगे तो क्या ये उम्मीद की जाए कि बीजेपी नेता इस तरह के नफ़रती बयान नहीं देंगे.