यूपी में योगी सरकार को दो साल पूरे हो गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. उन्होंने कहा कि आज उप्र में निवेश का माहौल बना, पिछले दो साल में डेढ़ लाख करोड़ रूपये का निवेश हुआ, पिछले 10 साल से कहीं ज्यादा निवेश गत दो साल में हुआ. पिछले 24 महीने में कानून व्यवस्था नजीर बनी और पटरी पर लौटी, करीब 12000 अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया और 70 से अधिक कुख्यात अपराधी मारे गये.