Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ में बुधवार को माघ पूर्णिमा का स्नान है, जिसका असर पिछले तीन-चार दिनों से प्रयागराज (Prayagraj) और वहां पहुंचने वाले रास्तों पर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है. लोग परेशान हैं. वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. बहुत से लोग घंटों से वाहनों में ही फंसे हैं. इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार प्रयागराज पहुंच रही है.आज सुबह 8 बजे तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी (Prayagraj Mahakumbh) लगा चुके हैं. लेकिन ट्रैफिक लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सीएम योगी काफी नाराज हैं. उन्होंने सोमवार शाम करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कई सख्त निर्देश जारी करते हुए एडीजी प्रयागराज और एडीजी ट्रैफिक को अव्यवस्था पर फटकार लगाई और सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी.