इस साल सितंबर महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया था कि दिसंबर तक प्रदेश सरकार 50 हज़ार घरों की डिलवरी कराएगी, लेकिन अब तक 50 हज़ार घर तो दूर की बात है अब तक 25 हज़ार घर भी नहीं दिए जा सके हैं. तीन महीने पहले ही सरकार के आदेश पर आम्रपाली, सुपरटेक जैसे बड़े बिल्डरों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ की गई थी, लेकिन इतना वक़्त गुज़र जाने के बाद इन मामलों में अभी तक चार्जशीट तक दायर नहीं हुई है.