शहीद के घर मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ आए एसी, सोफा और कालीन लगा, योगी गए सब हटा

शहीद बीएसएफ हेड कॉन्‍स्टेबल प्रेम सागर के घर में विंडो एसी, सोफा और कालीन केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर लगाया गया था. सागर के परिवारवालों ने बताया कि जब अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के जाते ही एसी, सोफा और कालीन हटा दी तो वे हैरत में पड़ गए. शहीद के भाई के हवाले से यह जानकारी दी गई.

संबंधित वीडियो