यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोनभद्र में हुए नरसंहार पर दुख जताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान बताया कि सोनभद्र में हुए संघर्ष मामले में उपमंडलीय मजिस्ट्रेट, सर्किल अधिकारी और पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सोनभद्र भूमि विवाद मामले की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो दस दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी.