हरियाणा के CM ने NDTV से कहा, अगर जानबूझकर लोगों ने इस रास्ते को अपनाया है तो रोकेंगे

  • 2:24
  • प्रकाशित: जुलाई 21, 2023
हरियाणा में गिरते लिंगानुपात पर सीएम खट्टर ने कहा, "हमे अभी ये रिपोर्ट मिली है. लिंग अनुपात 922 से गिरकर 916 हो गया है. अभी जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक लोग जन्म का पंजीकरण देर से कराते हैं. हम अभी उस पर और जानकारी ले रहे हैं. हमने 2015 में जब काम शुरू किया, तो लिंग अनुपात 870 से कम था. हम इतना कह रहे हैं कि हम किसी को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे."

संबंधित वीडियो