CM Nitish On Teacher: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. नीतीश कुमार ने प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति (Bihar Domicile Policy for Teachers Recruitment) को लागू करने की घोषणा की है. इसके लागू होने के बाद अब बिहार में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में प्रदेश के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. नीतीश कुमार ने एक एक्स पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया है. बिहार में काफी समय से इस नीति को लागू किए जाने की मांग की जा रही थी.