दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. दिल्ली में बारिश के कारण यमुना का जलस्तर बुधवार दोपहर 3 बजे तक 207.71 मीटर पहुंच गया. यमुना के बढ़ते जलस्तर ने राज्य के कई निचले इलाके को डुबा दिया है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बाढ़ की स्थिति के मद्देनज़र सचिवालय में इमरजेंसी मीटिंग की. केजरीवाल ने यमुना के पास निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से जल्द से जल्द घरों को खाली करने की अपील की है.