दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अहम बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने कहा, 'Omicron की दो अहम बात है एक तो यह फैलता बहुत तेजी से है . दूसरा, यह काफी माइल्ड है इसमें हॉस्पिटल में दाखिले काम होते हैं और मौत भी काफी कम होती है.