कारगिल विजय दिवस के 20 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने एनडीटीवी से खास बात की और युद्ध के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'वे बड़ी उदासी से भरी यादें हैं. जब हमें शामिल किया गया था तब हमें कुछ पता नहीं था कि हमें क्या करना है या हम किस मिशन में शामिल हो रहे हैं. 21 मई को जब हमने रेकी की तो आभास हुआ कि यह टेंशन बढ़ सकती है. शुरुआत में हम नीचे उड़ते हुए ही रेकी कर रहे थे. 26 और 27 मई को हमने ऐसा ही किया लेकिन जब अहुजा को शूट किया गया, इंजन में नचिकेता को आग लगने के कारण खोया, उसके बाद नीचे रहते हुए रेकी खत्म कर दी. इसके बाद हमारे विमान बमबारी करने की भूमिका में आ गए और फिर हमने बम बरसाने शुरू किए.'