NDTV Telethon: देश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. एक दम से तेज गर्मी और कहीं तेज बारिश हो रही है. कश्मीर जैसी जगह पर जहां कई जगहों पर बर्फ ही नहीं पड़ी. मौसम वैज्ञानिक भी इसे देखर हैरान हैं. इसके लिए एल नीनो और जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया गया है. 10 दिन पहले उत्तर भारत की हीट वेब की चर्चा हो रही थी और कल ही बारिश हुई. ऐसे हालात का जिम्मेदार जलवायु परिवर्तन है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विकास प्रकृति के साथ तालमेल बिठाकर होना चाहिए. जो कि हुआ नहीं है. हमने ग्रीन स्पेस को खत्म किया है. आसपास की वॉटर बॉडीज को नष्ट किया है. हमने प्री अर्बन एरिया के वेटलैंड में कंस्ट्रक्शन किया है. हमारा ड्रेनेज सिस्टम बहुत ही बेकार है. जो अभी की बारिश को ही नहीं झेल पा रहा है. इनको बढ़ाने में जलवायु परिवर्तन बड़ी भूमिका निभा रहा है. अभी हम सिर्फ 1.2 डिग्री सेल्सिसम गर्मी यानी कि ग्लोबल वॉर्मिंग को झेल रहे हैं. हम 1.5 और 2 डिग्री की तरफ जा रहे हैं.हमें ये सोचने की जरूरत है कि कैसा विकास हम कर रहे हैं. लंबे समय तक हमें क्या करना है उस पर बात करने की जरूरत है. जलवायु परिवर्तन पर काबू पाने के क्या तरीके हैं, ये सोचने की जरूरत है.