नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में देश के कई इलाकों में धरने और प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. इसी मुद्दे पर रविवार को दिल्ली में जाफ़राबाद के क़रीब मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास उस वक़्त तनाव और फिर पत्थरबाज़ी हो गई जब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर पुलिस ने इस इलाके में बंद पड़े रास्ते तीन दिन में नहीं खुलवाए तो फिर हम पुलिस की भी नहीं सुनेंगे. कपिल मिश्रा ने कहा कि वो डोनल्ड ट्रंप के दौरे तक ही चुप हैं. कपिल मिश्रा के बयान के बाद वहां नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध और समर्थन कर रहे लोगों के बीच पत्थरबाज़ी शुरू हो गई. हालात को देखते हुए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. काफ़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों को एक दूसरे से दूर किया. इसके बाद शाम को नागरिकता क़ानून के विरोध में वहां महिलाओं ने धरना शुरू कर दिया जबकि दूसरी ओर समर्थक भी नारेबाज़ी पर उतर आए.