मध्यप्रदेश के राजगढ़ में नागरिकता क़ानून के समर्थन में तिरंगा रैली निकाल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें 2 लोगों को मामूली चोट आयी है. ज़िले में धारा 144 लागू थी. बीजेपी को रैली निकालने की इजाज़त नहीं मिली थी. लेकिन पार्टी नेता और कार्यकर्ता रैली निकालने पर अड़े थे. राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता ने धारा 144 लागू होने के कारण बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने से रोका लेकिन वे नहीं माने. इस दौरान कलेक्टर की कार्यकर्ताओं से तीखी बहस हुई और उन्होंने एक नेता को थप्पड़ जड़ दिया. इस बीच विवाद बढ़ता गया और पुलिस के साथ-साथ कलेक्टर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए काफी संघर्ष करती हुईं नजर आईं.