मेरठ की फूल बाग कॉलोनी में एक थप्पड़बाज स्कूटी सवार की दहशत बनी हुई है. यह शख्स राह चलते लोगों को पीछे से थप्पड़ मारता है और फरार हो जाता है. शख्स के हमले का सीसीटीवी सामने आने और कई शिकायतें आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.