कैदियों की बड़ी संख्या से जस्टिस सिस्टम प्रभावित : देश की न्यायिक प्रक्रिया पर CJI ने उठाए सवाल
प्रकाशित: जुलाई 17, 2022 07:26 PM IST | अवधि: 4:27
Share
देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने देश में विचाराधीन यानी अंडर ट्रायल कैदियों की भारी संख्या पर चिंता जताई . ये उन्होंने कहा की कैदियों की इतनी बडी संख्या क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को प्रभावित कर रही है .