सिटी एक्सप्रेस : मध्य प्रदेश में मिक्सर मशीन में मिले 18 मजदूर

मध्य प्रदेश में उज्जैन-इंदौर बॉर्डर पर एक मिक्सर मशीन में से 18 मजदूर निकले हैं. यह मजदूर मशीन में छिपकर महाराष्ट्र से लखनऊ जा रहे थे. पुलिस ने जब एक चेकपोस्ट पर मिक्सर मशीन को रोका, तो ड्राइवर बुरी तरह घबरा गया. पुलिस ने शक होने पर तलाशी ली और मशीन का ढक्कन खुलवाने पर उसके अंदर मजदूर बैठे मिले. पुलिस ने मिक्सर मशीन को जब्त कर लिया है.

संबंधित वीडियो