भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन (कोवैक्सिन) को भी आपात इस्तेमाल की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने यह सिफारिश ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) को भेज दी है. कोवैक्सिन (Bharat Biotech Covaxin) पूरी तरह स्वदेशी वैक्सीन है.ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड को पहले ही हरी झंडी मिल गई है, जिस पर DGCI रविवार को अहम घोषणा कर सकते हैं. देखना होगा कि वैक्सीन को लेकर तमाम संदेहों पर ड्रग कंट्रोलर क्या जवाब देते हैं. इन टीकों को मंजूरी के साथ ही कुछ ही दिनों में टीकाकरण शुरू हो सकता है. इसके लिए देश के 125 जिलों की 285 जगहों पर शनिवार को ड्राई रन यानी पूर्व अभ्यास किया गया.