किसान संगठन (Farmers Leader) केंद्र सरकार से बातचीत पर राजी हो गए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि हम कृषि कानूनों (Farm laws) और MSP पर सरकार से बातचीत को राजी हैं.किसानों ने 29 दिसंबर को सुबह 11 बजे बातचीत का प्रस्ताव दिया है. वहीं मध्य प्रदेश कैबिनेट ने लव जिहाद से जुड़े धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2020 को अपनी मंजूरी दे दी. इसके तहत किसी भी तरह के जबरन धर्म परिवर्तन पर 1 से 5 साल तक की कैद और 25,000 रुपये तक का न्यूनतम जुर्माना होगा. (नाबालिग, महिला व SC/ST के सदस्यों) के मामले में यह सजा दोगुनी होगी. ऐसे मामले में न्यूनतम सजा 2 से 10 साल और न्यूनतम जुर्माना 50 हजार रुपये होगा. वहीं तिरुवनंतपुरम में आर्या राजेंद्रन शहर की मेयर बनने के साथ देश की सबसे युवा मेयर होंगी.