राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष कांग्रेस नेता से माफी की मांग कर रहा है, वहीं विपक्ष का कहना है कि राहुल ने ऐसी कोई बात नहीं कही जिस पर माफी मांगी जाए. इसके बाद हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.