अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई खेमों, देशों और क्षेत्रों से आने वाले लोग इस मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं. रिहाना के इसी ट्वीट को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय को भी सामने आना पड़ा. विदेश मंत्रालय की तरफ से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda पर कहा, “कानून भारत की संसद ने पास किया है. थोड़े से किसान इन सुधारों को लेकर आशंकित हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि निहित स्वार्थ वाले कुछ तत्व इन प्रदर्शनों को लेकर अपना एजेंडा चलाना चाहते हैं. वे बिना तथ्यों को जाने भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश में हैं.”