लगातार बारिश से इस गर्मी से राहत तो मिली है लोगों को लेकिन परेशान कर देने वाली तस्वीरें भूस्खलन और बाढ़ की सामने आ रही है. दिल्ली में कल से मौसम बदलने से तापमान में गिरावट आई है. आज दोपहर के बाद भी दिल्ली में तेज बारिश देखने को मिली. लोहा ब्रिज पर यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ साफ दिखाई दे रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भूस्खलन के बाद सड़क ब्लॉक हो गई.