बेंगलुरु के करीब 44 स्कूलों को शुक्रवार सुबह-सुबह एक ईमेल मिला. इसमें धमकी दी गई है कि स्कूल परिसर में बम रखा गया है. इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई... अफरा-तफरी के माहौल में पुलिस सभी स्कूलों की तलाशी ले रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है. यह फर्जी कॉल जैसा लग रहा है, लेकिन पुलिस तलाश जारी रखे हुए है. बता दें कि पिछले साल भी बेंगलुरु के कई स्कूलों को इसी तरह की ईमेल से धमकियां मिली थीं, लेकिन वे सभी अफवाह निकलीं.