कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को गुरुवार को 43 दिन हो गए हैं. सरकार से सात चरणों में बातचीत के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है. ऐसे में गुरुवार को लगभग 40 किसान संगठन दिल्ली के आसपास के इलाकों में एक बड़ी ट्रैक्टर रैली निकाले. बता दें कि कल यानी 8 जनवरी को आठवें दौर की बैठक किसान नेताओं के साथ सरकार की होनी है. किसानों का कहना है कि अगर कल उनकी सभी मांगों को सरकार की तरफ से नहीं माना गया तो वह 26 जनवरी को पूरी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.