15 अगस्त से मुंबई में सरकार ने मॉल्स को खोलने की इजाजत दे दी. लेकिन कड़ी शर्तों के साथ कहा कि जो मॉल्स के कर्मचारी हों, वो फुल्ली कोविड वैक्सीनेटिड हों. इतना ही नहीं, फुल्ली वैक्सीनेटिड में दूसरी डोज के बाद 14 दिनों का अंतराल भी सुनिश्चित करना है. ऐसे में कई मॉल्स के मालिक ने अपने मॉल्स को बंद रखने का फैसला किया है. मालिकों के बयान में कहा गया है कि 80 फीसदी कर्मचारियों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है.