नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन (JEE Main) और नीट परीक्षा (NEET Exam 2020) को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लेकिन दूसरी ओर नीट (NEET Exam) ओर जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा को स्थगित करने की मांग बढ़ती ही जा रही है. स्टूडेंट्स और राजनीतिक हस्तियों के जेईई मेन और नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग के बाद अब क्लाइमेट एक्टिविस्ट और ग्लोबल आइकॉन ग्रेटा थुनबर्ग (Greta Thunberg) ने भी परीक्षाएं आयोजित कराने के फैसले पर विरोध जताया है. ग्रेटा का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी और बाढ़ की स्थिति में परीक्षा आयोजित करना छात्रों के लिए पूरी तरह से अनुचित है.