राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Coronavirus in Delhi) में अब कोरोनावायरस की रफ्तार लगातार कम हो रही है. दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 30 मार्च के बाद सबसे कम है. इसी बीच दिल्ली में अगले हफ्ते से लॉकडाउन खत्म होने के कयास लग रहे हैं. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल को इस सप्ताह के अंत में ये फैसला लेना है. इससे पहले कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने उपराज्यपाल अनिल बैजल एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र भेजकर दिल्ली के बाज़ारों को खोले जाने की मांग की है.