2014 लोकसभा चुनाव में आइफा के लिए यूएस गए ज़्यादातर सितारों ने इस बार शिकायत का मौक़ा नहीं दिया. बॉलीवुड से रेखा जहाँ सबसे पहले बांद्रा के बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. वहीं जुहू के बूथ पर पूरा बच्चन परिवार पहुंचा. सलमान खान, उनके पिता सलीम खान और भाई अरबाज़ खान के अलावा आमिर खान ने उत्तर मध्य मुंबई क्षेत्र से बांद्रा के बूथ में मतदान किया.