सिटी सेंटर: दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल

  • 14:22
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2020
हर गुजरते दिन के साथ दिल्ली हिंसा में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. बीते चार-पांच दिनों में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के दौरान लगभग 300 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि हिंसा को लेकर अब तक 123 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं और 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच कई लोग अपने परिजनों के शव के लिए पुलिस थाने से अस्पताल भटक रहे हैं. कई लोगों के आशियाने जलकर खाक हो गए हैं. शुक्रवार को दिल्ली शांत रही. हिंसा प्रभावित इलाके में धारा 144 लागू है और पुलिस गश्त लगा रही है.

संबंधित वीडियो