लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) पास हो गया है. सोमवार रात इस बिल को लेकर सदन में वोटिंग हुई और 311 वोटों से यह पास हो गया. विधेयक के विरोध में 80 वोट पड़े. एनडीए की संख्या बल को देखते हुए यह तो तय था कि बिल लोकसभा में पास हो जाएगा लेकिन सरकार के लिए असली चुनौती राज्यसभा में होगी. राज्यसभा में एनडीए का नंबर गेम तब बिगड़ सकता है जब उनके गठबंधन के कुछ साथी पक्ष में वोट नहीं देते हैं. इस नंबर गेम को समझा रहे हैं पॉलिटिकल एडिटर मनोरजंन भारती.