लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) के रूप में एक अप्रत्याशित सहयोगी मिला है. चिराग पासवान लेटरल एंट्री (Lateral Entry) की आलोचना करने वाले एनडीए के पहले पार्टनर हैं. पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी इस कदम से कतई सहमत नहीं है. साथ ही कहा कि वह इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे. राहुल गांधी ने एक दिन पहले इस मुद्दे पर कहा था कि इस तरह की कार्यवाही से वंचित वर्ग के आरक्षण को छीना जा रहा है.