Chirag Paswan Exclusive: विपक्ष वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आरोप लगा रही है कि ये संघवाद को खत्म करने का हिडेन एजेंडा है. इन आरोपों पर चिराग पासवान कहते हैं, "मोदी कैबिनेट की मीटिंग में वन नेशन वन इलेक्शन के प्लान को मंजूरी दी गई है. इसके लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं कि वो ऐसी सोच लेकर आए. वन नेशन वन इलेक्शन आज देश की जरूरत है. क्योंकि हर साल कहीं न कहीं किसी न किसी राज्य में चुनाव होते हैं. इससे न सिर्फ हमारे देश पर आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि समय और मैन पावर भी खपता है."