20 हजार करोड़ के लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड चीनी युवक एयरपोर्ट से दबोचा गया

  • 2:43
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2020
20 हजार करोड़ रुपये के लोन ऐप स्कैम (Multi Crore Loan App Scam) के मास्टरमाइंड चीनी युवक झु वेई (लंबो) को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार (Chinese National Arrested) किया गया है. दिल्ली एयरपोर्ट से वह फ्रैंकफर्ट के रास्ते शंघाई जाने की कोशिश कर रहा था. अब तक केस में 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें चार चीनी नागरिक हैं. 27 साल का वेई गैरकानूनी लोन ऐप घोटाले के पूरे ऑपरेशन का प्रमुख था. वह उन ऐप और उन कॉल सेंटर को चलाता था, जिनके जरिये कर्जदारों को धमकाया और ब्लैकमेल किया जाता था. दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, नागपुर, पुणे समेत में इसके कई कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है.

संबंधित वीडियो