ताइवान में चुनाव को लेकर चीन परेशान, भारत के लिए भी है महत्वपूर्ण

  • 6:11
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2024
ताइवान में आज राष्‍ट्रपति चुनाव (Taiwan Election) के लिए लाखों लोग मतदान करेंगे. इस बीच मतदाताओं पर यह दबाव होगा कि कहीं वे किसी गलत नेता को न चुन लें, जिससे स्व-शासित द्वीप पर युद्ध का मंच तैयार हो जाए. मतदान से पहले बीजिंग ने मतदान से पहले मौजूदा उपराष्ट्रपति लाई चिंग-ते को एक खतरनाक "अलगाववादी" बताया और मतदाताओं को चेतावनी दी कि यदि वे सैन्य संघर्ष से बचना चाहते हैं, तो "सही विकल्प" चुनें. भारत के लिए भी यह चुनाव महत्वपूर्ण है...  

संबंधित वीडियो